हाजीपुर. हाजीपुर सदर प्रखंड के अंतर्गत इस्माइलपुर हरौली स्थित राधे कृष्ण मंदिर के प्रांगण में शनिवार को हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. हर वर्ष चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है, मान्यता है कि इसी दिन माता अंजनी की कोख से हनुमान जी का जन्म हुआ था. समाज एवं विश्व के कल्याण के लिए भगवान हनुमान की विशेष आराधना की गयी. इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ, पूजन एवं आरती आचार्य पंडित विश्वंवर तिवारी द्वारा संपन्न करायी गयी. कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजन में यजमान के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री रविंद्र सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर विनय राय, बाबू नाथ महतो, गंगा राय, सभापति सिंह, योगी महतो, रामनारायण सिंह, सुनील सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है