13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. ग्राम कचहरी सचिवों ने मानदेय वृद्धि को बताया अपर्याप्त

दस साल बाद केवल तीन हजार की बढ़ोतरी, सचिवों ने सरकार से पुनर्विचार की मांग की

महनार. ग्राम कचहरी सचिव के मानदेय में सरकार द्वारा महज तीन हजार रुपये की वृद्धि किये जाने पर सचिवों ने असंतोष जताया है. सचिवों का कहना है कि सरकार द्वारा दस सालो में महज तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है, जिससे आर्थिक समस्याओं का समाधान संभव नहीं है. महनार प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिव संतलाल सिंह, संजय पासवान, शशिबाला, शोभा कुमारी, विजय कुमार समेत कई सचिवों ने बताया कि सरकार ने सचिवों को भ्रमित करने आरोप लगाया है. सचिवों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह वर्षों की सेवा का अपमान है. सचिवों ने सरकार से स्पष्ट शब्दों में मांग की है कि सम्मानजनक मानदेय वृद्धि की जाए. इन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र पुनर्विचार नहीं किया तो सचिव संघ कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होगा. जिसका असर आगामी विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिल सकता है. सचिवों ने कहा कि जबतक समुचित मानदेय वृद्धि नहीं की जाती तब तक वे अन्य प्रतिनियुक्ति पर कार्य का बहिष्कार करेंगे. इसके कारण यदि जनहित प्रभावित होता है तो इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. ग्राम कचहरी सचिवों ने आगे की रणनीति पर संकेत देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसमें धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने जैसे कार्यक्रम शामिल हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel