हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को हाजीपुर मुख्यालय में विभागाध्यक्षों और अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में संरक्षित रेल परिचालन, समय पालन की चुनौतियां, यात्री सुविधाएं, माल लदान और रेल संरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. जीएम ने माल लदान में वृद्धि के लिए विशेष रणनीति बनाने और निर्माण परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने आधारभूत संरचना विकास कार्यों की मॉनीटरिंग नियमित रूप से करने और नयी योजनाओं में आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर भी बल दिया. बैठक का फोकस पूर्व मध्य रेल को अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है