जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ गांव में आपसी भूमि विवाद को लेकर दो भाई के बीच हुए हिंसक झड़प में एक महिला सहित चार लोगों को जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों ने जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. एक पक्ष की ओर से अभिषेक कुमार द्वारा दिये गये आवेदन में आरोप लगाया कि बीते 25 नवंबर को जब वह अपने घर पर थे उसी दौरान आरोपी चाचा एवं चाची उनके पिता के साथ मारपीट कर रहे थे. जब वह बीच बचाव करने गये, तो उनके साथ भी मारपीट कर उनके गले से सोने का चैन छीन लिया गया. वहीं, झूठा केस में फसाने की धमकी दी गई. वहीं दूसरे पक्ष की ओर जनार्दन सिंह द्वारा दिये गये आवेदन में आरोप लगाया कि वे अपने दरवाजे पर बैठे थे उसी दौरान आरोपी भाई एवं उसके परिजन वहां पहुंच गाली गलौज करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

