राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर करारी गांव में बुधवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग से करीब चार दर्जन घर जल गये. अगलगी की इस घटना में घर समेत घर के अंदर रखे लाखों रुपये के सामान जल गये. वहीं, पवन कुमार, रागिनी देवी और लाल परी देवी बुरी तरह झुलस गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राघोपुर फतेहपुर ले जाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया. अगलगी की घटना के दौरान मची अफरातफरी के दौरान रागिनी देवी का पैर टूट गया़ वहीं लाल परी देवी का चेहरा, हाथ और पैर तथा पवन कुमार का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गया. वहीं, अगलगी में दो भैंसें भी झुलस गयी. जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर सुरेश साह के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गयी. आग की तेज लपटें देख आसपास के लोग वहां जुट गये. इससे पहले की मौके पर जुटे लोग आग बुझाने का प्रयास शुरू करते कि तेज हवा की वजह से आग की लपटें काफी विकराल हो गयी और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.
जुड़ावनपुर और राघोपुर थाना के दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक करीब चार दर्जन घर और घर के अंदर रखा चौकी, बर्तन, बक्सा, कपड़े, जेवर, गेहूं, चावल, नगद रुपये और जरूरी कागजात समेत सभी सामान जलकर राख हो गये. देखते ही देखते अग्निकांड के शिकार सभी परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए.खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हुए अग्निपीड़ित
अगलगी की इस घटना में जुड़ावनपुर करारी गांव में सुरेश साह, पवन कुमार, रागिनी देवी, लाल परी देवी, सीता राम साह,जय राम साह,राजू कुमार, कंचन देवी, खुशबू देवी, लाल परी देवी, राजू दास, राजेंद्र दास, हरेंद्र दास, छोटू दास, रामप्रवेश दास, टुनटुन दास शिव शंकर दास, उमेश दास, चंदन दास, कुंदन दास, भोला दास, संतोष दास,सोनू दास, धर्मेंद्र पासवान, अरविंद पासवान, लखींद्र पासवान,याजा पासवान, गुंजा देवी, रविंद्र पासवान, शिवजी पासवान, बोगो पासवान, राम जी पासवान, मंटू पासवान, अरुण पासवान, सुरेंद्र दास, रामदयाल दास बच्चू दास मंटू दास रामखेलावन दास, पहलाद दास,भरत दास, महेश दास सहित चार दर्जन से अधिक लोगों के घर जल गये. अगलगी की घटना के बाद अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह और पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने आग से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने राघोपुर के सीओ से बात कर सभी प्रभावित परिवारों को सरकारी स्तर पर राहत और सहायता मुहैया कराने का अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

