वैशाली. वैशाली थाने की पुलिस ने रविवार सात सितंबर की रात्रि गश्ती और विशेष छापेमारी अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने चोरी की कार सवार चार बदमाशों को दबोच लिया. उनके पास से पुलिस ने पिस्टल, जिंदा कारतूस, कटर मशीन, मोबाइल फोन सहित कई सामान बरामद किया है. इस संबंध में एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि रविवार की रात्रि में पुअनि दीपक कुमार एवं पुअनि सोनू कुमार शस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती एवं विशेष छापामारी में निकले हुए थे, आधी रात के बाद धरहरा गांव के चतुरी साह के घर के पास पुलिस टीम पहुंची, तो एक उजले रंग की कार वैशाली की ओर से आती दिखायी पड़ी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी. पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया.
कार में चालक सहित चार व्यक्ति सवार थे. उनकी पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी के रवि कुमार, बादल कुमार व राजू कुमार व वैशाली थाना क्षेत्र के साकिन धरमपुर के अमित कुमार के रूप में हुई है. तलाशी पर कार की अगली सीट के सामने डैशबोर्ड के नीचे से मैग्जीन लगा देसी पिस्टल बरामद किया गया. चालक के फुट मैट के नीचे से 7.65 एमएम के 12 जिंदा कारतूस व एक खोखा भी बरामद हुआ. इसके अलावा शटर काटने की मशीन, पांच मोबाइल व 1290 रुपये बरामद हुए.मुजफ्फरपुर के कांटी से लूटी गयी थी कार
पकड़े गए बदमाशों से जब बरामद कार के बारे में पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया गया कि अगस्त में इन सभी ने मिलकर मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र से कार को लूटा था. बादल ने बताया गया कि उसने स्कार्पियो से मुजफ्फरपुर जिले में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. रविवार की रात भी लालगंज थाना के सिरसा बिरन गांव के संतोष कुमार की किराना दुकान में लूट-पाट की गयी थी. उसी रात सभी ने वैशाली थाना के मोहन चौक स्थित एक किराना दुकान में चोरी की. आरोपितों के विरुद्ध वैशाली थाना में प्राथमिकी करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु पुलिस अधीक्षक से अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

