20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 30.44 करोड़ से 373 योजनाओं का किया गया शिलान्यास

योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी व उपसभापति कंचन कुमारी ने संयुक्त रूप से किया

हाजीपुर.

नगर परिषद, हाजीपुर के सभागार से 30 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से 373 विकास योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी व उपसभापति कंचन कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में सभी वार्ड पार्षदों एवं उनके प्रतिनिधियों काे बुके देकर स्वागत किया गया.

विधायक ने कहा कि हाजीपुर में विकास का एक नया अध्याय शुरू हुआ है. नगर परिषद की योजना एवं मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत इन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. कई योजनाओं में मानसून के कारण विलंब हुआ, लेकिन अब मौसम सामान्य होने के बाद सभी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इन योजनाओं का परिणाम नगर की सड़कों पर दिखायी देगा.

सड़क-नालों का होगा निर्माण

कार्यक्रम में सभापति ने कहा कि नप में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने बताया कि 30.44 करोड़ से सड़क, नाला समेत अन्य आधारभूत सरंचनाओं का निर्माण होगा. नगर परिषद जनता की सुविधा के लिए लगातार कार्य कर रही है और इन योजनाओं के पूरा होने से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी. इस दौरान नगर परिषद कार्यालय परिसर में स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण कर जिम के उपकरण लगाये गये, जिसका उद्घाटन विधायक, सभापति, इओ व उपसभापति ने किया है.

इस अवसर वार्ड पार्षद ज्योत्सना कुमारी, संध्या रानी, मनोज कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, अमित सिंह, रंजीत कुमार, सुषमा देवी, अनामिका पूजा, पूनम चौरसिया, अजय कुमार शर्मा, रघुनाथ चौधरी, अभय कुमार, समाजसेवी रामू कुमार सहनी, मनोरंजन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि शम्भु साह, डिस्को, जयपत पासवान, मंटू पटेल, विकास राय अरविन्द कुमार कौशल, सोनू सिंह आर्या समेत नप अधिकारियों एवं आम नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel