बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, वैशाली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीटेक के एक नये ब्रांच, फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट शुरू किया जायेगा. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली से मान्यता मिलने के बाद यह महाविद्यालय में बीटेक स्तर पर चलने वाला आठवां ब्रांच होगा. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष जिला प्रशासन और कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट, सिनर्जी-सम्मिट में विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगों जैसे ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड हाजीपुर, सुधा डेयरी, न्यू भवानी फूड प्रोडक्ट्स आदि के प्रतिनिधियों ने फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट शाखा के बीटेक छात्रों को इंटर्नशिप और रोजगार के अवसर प्रदान करने की इच्छा जतायी थी. उन्होंने बताया कि अब वैशाली इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक के आठ और एमटेक के पांच ब्रांचों की मान्यता मिल चुकी है, जिससे यह बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित राज्य का पहला ऐसा इंजीनियरिंग कॉलेज बन गया है जहां सबसे अधिक संख्या में बीटेक और एमटेक के ब्रांच उपलब्ध हैं. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ शिवांगी सक्सेना ने बताया कि सिनर्जी-सम्मिट के दौरान कंपनियों की मांग और छात्रों के अधिकतम रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए कॉलेज को इस नए ब्रांच की आवश्यकता महसूस हुई थी, जिसे प्राचार्य और टीम के बेहतरीन प्रयासों से प्राप्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है