जंदाहा. विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का शनिवार को जंदाहा के कुशवाहा चौक पर भव्य स्वागत किया गया. वीआइपी के वैशाली जिलाध्यक्ष एवं जंदाहा प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश सहनी के नेतृत्व में महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वे समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड स्थित बाबा केवल स्थान में रामनवमी मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होने अपने काफिले के साथ जा रहे थे. इसी क्रम में जंदाहा बाजार के कुशवाहा चौक पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ-साथ करीब एक दर्जन जेसीबी मशीनों से फूलों की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया. पूर्व मंत्री अपनी गाड़ी से उतरकर कुछ दूर तक पैदल चले और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल रहा और समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
इस अवसर पर वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीके सिंह, ब्रह्मदेव चौधरी, भोगेंद्र साहनी, वीरा देवी, वैद्यनाथ साहनी, राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय, राजीव रंजन, आनंद मधुकर, धीरज यादव, सुगौली के प्रखंड प्रमुख मनोज साहनी, वैशाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सहनी, कुंदन कुमार साह, संजय बिहारी, प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया रामनाथ सहनी, रजनीश कुमार सहनी, विजय सहनी, सरोज सिंह, सुबोध कुमार, बमबम कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, जितेंद्र जेपी, बबलू राम, अमरनाथ राम, पूर्व मुखिया रामानंद पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे. राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राम श्लोक राय, लाठी राय, बलराम राय, जितेंद्र कुमार लोहिया और प्रकाश चंद्र भी इस मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है