हाजीपुर. हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर बेलकुंडा के समीप ऑटो-बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया. बेलकुंडा के पास तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक समेत ऑटो में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बाइक सवार छात्र ऑटो से टकरा कर घायल
महुआ. महुआ-देसरी मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में इंटर का छात्र घायल हो गया. घायल की पहचान मुकुंदपुर निवासी गुंजन कुमार के रूप में हुई है. वह अपने घर से स्कूल जा रहा था, तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और चलती ऑटो से पीछे से टकरा गया. टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद कुछ समय तक मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

