हाजीपुर/महुआ . नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले पांच साइबर फ्रॉड को महुआ थाना के नारंगी उर्फ मारगी गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, बाइक, कार व मादक पदार्थ बरामद हुए हैं. यह जानकारी रविवार को महुआ एसडीपीओ दुर्गाशक्ति ने मीडिया को दी.
उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मारगी गांव की एक दुकान में कुछ साइबर फ्रॉड नशा करते कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस ने मारगी गांव में प्रमोद कुमार की दुकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उन लोगों के पास से मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड, बाइक, कार व मादक पदार्थ बरामद किये गये. सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.कंपनी का मैनेजर व सुपरवाइजर बता देते थे नौकरी का झांसा
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये सभी खुद को कंपनी का मैनेजर और सुपरवाइजर बताकर लोगों को नौकरी का झांसा देते थे. साथ ही बेरोजगार युवाओं से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठते थे. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल की जांच की तो लेन-देन से जुड़े अहम साक्ष्य मिले.इन साइबर फ्रॉडों की हुई गिरफ्तारी
दिलकश रजा, पिता-मुशर्रफ इकबाल, पिरोई, थाना-गोरौल.मोद कुमार सिंह, पिता-स्व जिमदार सिंह, मारगी, थाना महुआ. विकास कुमार, पिता-रामनाथ सिंह, मधौल, थाना-महुआ.रोहन कुमार, पिता-संजय सिंह, मारगी, थाना-महुआ.अखिलेश कुमार, पिता-सुचिंद्र राम, मारगी, थाना-महुआ
बरामद सामग्री
मोबाइल फोन – 5फर्जी सिम कार्ड – 12मादक पदार्थ (कोटा) – 24 डिब्बेखाली डिब्बा – 60डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

