23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. लड़कियों से छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने की फायरिंग, एक को ग्रामीणों ने दबाेचा

बेलसर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में आयोजित यज्ञ के दौरान हुई घटना, घटनास्थल से मनचलों का 11 बाइक भी जब्त

पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में आयोजित यज्ञ में मंगलवार की रात मनचलों ने मेला घूमने आई लड़कियों से छेड़खानी की. विरोध करने पर मेला कमेटी के सदस्य के घर पर चढ़ हमला बोल दिया. करीब तीन दर्जन से अधिक बाइक पर सवार मनचलों ने फायरिंग भी की. गृहस्वामी द्वारा भी जवाबी फायरिंग करने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर सभी फरार हो गया. भागने के दौरान एक आरोपित को ग्रामीणों ने धर दबोचा. 60 से 70 की संख्या में पहुंचे मनचलों ने अपने आप को ग्रामीणों से घिरा देख एक दर्जन बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़ फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर सभी बाइक को क्षतिग्रस्त कर चकनाचूर का दिया. सूचना पर पहुंची बेलसर पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा तथा आरोपितों की ग्यारह बाइक को जब्त किया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को सदर 2 एसडीपीओ गोपाल मंडल भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. घटना में शामिल सभी उपद्रवी गांव के सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के किशुन बलौर कबाड़ी टोला का रहने वाला बताया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस एहतियातन गांव में कैंप कर रही है. गृहस्वामी विजय कुमार मिश्रा ने इस मामले को लेकर 13 नामजद तथा 60 से 70 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध बेलसर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

कमेटी के सदस्य के घर पर चढकर फायरिंग की

घटना के संबंध में यज्ञ कमेटी के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात यज्ञ परिसर में आठ से दस युवक यज्ञ देखने आई युवती के साथ छेडखानी कर रहा था. बिना पैसा दिये झूला झुलाने की जिद्द करने लगा. यज्ञ कोटी के लोगों ने मनचलों युवकों को समझा बुझा कर सभी लोगो को यज्ञ स्थल से हटा दिया. उसके एक घंटे के अंदर ही मनचले युवकों ने अपने असामाजिक साथियों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर बुला लिया. सभी उपद्रवी बाइक से पहुंचे थे. कमेटी के एक सदस्य विजय कुमार मिश्रा के घर पर चढकर फायरिंग की. साथ ही जमकर गाली गलौज करने लगा. गृहस्वामी द्वारा बचाव में अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग किया तो आसपास के लोग पहुंचे. लोगों को आते देख सभी आरोपित फरार हो गये. लेकिन ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ लिया. पकड़ा गए आरोपित मजबुल मिस्त्री का पुत्र मो मुबारक उर्फ सोनू बताया गया.

घटना पर प्रशासन की कड़ी नजर

घटना के बाद जहां एसडीपीओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. वहीं बुधवार को एसडीएम रामबाबू बैठा, सीओ निलेश वर्मा घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. एसडीएम ने गृहस्वामी द्वारा आत्मरक्षार्थ अपने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग करने की सराहना की. एसडीएम ने बताया कि पुलिस ने इस मामले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. असामाजिक तत्व के लोगो का 11 बाइक घटनास्थल से जब्त की गयी है. साथ ही घटनास्थल पर दो खोखा भी बरामद किया गया है. इस मामले में गृह स्वामी विजय कुमार मिश्रा के बयान पर 13 लोगो नामजद तथा 50 से 60 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel