35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. खनन पदाधिकारी बनकर ट्रक चालक से वसूली करने के आरोपी प्रवर्तन एसआइ समेत तीन पर प्राथमिकी

पश्चिमी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अमवा निजामत गांव निवासी राम प्रकाश सिंह ने एसपी से शिकायत की थी कि बालू लोड ट्रक को रोककर अवैध रूप से 65 हजार रुपये वसूले गये, शिकायत के बाद एसपी ने साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष को मामले की जांच का निर्देश दिया

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. बालू लोड ट्रक चालक को धमकाकर खनन पदाधिकारी बनकर 65 हजार रुपये वसूलने वाले प्रवर्तन अवर निरीक्षक समेत तीन लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह कार्रवाई साइबर डीएसपी चांदनी सुमन द्वारा एसपी को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट के आधार पर की गयी. सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश को मामले की जांच का जिम्मा सौंप गया है. जानकारी के अनुसार, पश्चिमी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अमवा निजामत गांव निवासी राम प्रकाश सिंह ने एसपी से शिकायत की थी कि बालू लोड ट्रक को रोककर अवैध रूप से 65 हजार रुपये वसूले गये. शिकायत के बाद एसपी ने साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष को मामले की जांच का निर्देश दिया. जांच में सामने आया कि राम प्रकाश सिंह छपरा के पहलेजा से सफेद बालू लोड कर पश्चिम चंपारण बेतिया जा रहा था. उसके ट्रक का चालान समय सीमा के भीतर कटा हुआ था, फिर भी उसे फर्जी बताकर 10 लाख रुपये का फाइन देने का दबाव डाला गया. आरोप है कि बीते सोमवार को डीपीएस स्कूल के पास प्रवर्तन अवर निरीक्षक सांतनु, उसके चालक अभिषेक कुमार निवासी इस्माइलपुर, हाजीपुर और होमगार्ड प्रमोद कुमार ने सफेद लग्जरी गाड़ी से ट्रक को ओवरटेक कर रोका. चालक हरिओम से गाड़ी के चालान और लाइसेंस की मांग की गयी. जब चालक ने वैध चालान दिखाया, तो उसे फर्जी बताते हुए ट्रक को ओवरलोड बताकर 10 लाख रुपये फाइन भरने को कहा गया. जब चालक ने मालिक से बात की और चालान सही साबित करने की कोशिश की, तो मारपीट की गयी.

ऑनलाइन लिया गया 65 हजार रुपया

जांच में खुलासा हुआ कि 70 हजार रुपये में डील फाइनल होने के बाद ट्रक मालिक से नकद रुपये मांगे गये. जब ट्रक मालिक ने नकद न होने की बात कहकर ऑनलाइन भुगतान की मांग की, तो अभिषेक कुमार ने अपने दोस्त किशन के पेटीएम नंबर पर दो बार 30-30 हजार और एक बार पांच हजार रुपये ट्रांसफर कराए, कुल 65 हजार रुपये मिलने के बाद ट्रक छोड़ा गया. ट्रक मालिक ने इस पूरे मामले की शिकायत एसपी से की, जिसके बाद एसपी ने साइबर डीएसपी को जांच का आदेश दिया. रिपोर्ट में मामले की पुष्टि होने के बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel