15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के चार कर्मी 37.50 लाख रुपये गबन कर हुए फरार, प्राथमिकी दर्ज

जंदाहा स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के शाखा प्रबंधक ने कंपनी के तत्कालीन अधिकारियों व कर्मियों पर कारायी प्राथमिकी

जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंदाहा बाजार स्थित एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय से चार कर्मचारी 37 लाख 50 हजार 363 रुपये का गबन कर फरार हो गये. इस मामले में जंदाहा स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के शाखा प्रबंधक पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के चक रसूल गांव के निवासी छोटन कुमार ने कंपनी के तत्कालीन क्वालिटी ब्रांच मैनेजर पूर्वी चंपारण के कनकटी गांव के संतोष कुमार, शाखा प्रबंधक बोधगया थाना के मनकोसी गांव के रूपेश कुमार, ऋण अधिकारी पूर्वी चंपारण के मंगलपुर गांव के रंजीत कुमार और पटना जिले के खराठी गांव के सूरज कुमार राज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि छह अक्टूबर 2024 की रात करीब दो बजे, शाखा में नकद और यूपीआइ के माध्यम से एकत्रित की गयी कुल 30 लाख 75 हजार 893 रुपये की राशि लेकर संतोष कुमार और रूपेश कुमार फरार हो गये. जांच में यह पाया गया कि शाखा के कैश लॉकर की एक चाबी क्वालिटी ब्रांच मैनेजर संतोष कुमार और दूसरी चाबी ब्रांच मैनेजर रूपेश कुमार के पास थी. दोनों ने मिलीभगत कर उक्त राशि गबन की. इसके अलावा, ऋण अधिकारी रंजीत कुमार पर महिलाओं से ऋण की किस्त के नाम पर वसूली गयी पांच लाख 38 हजार 350 रुपये लेकर फरार होने का आरोप है. वहीं, ऋण अधिकारी सूरज कुमार राज ने महिलाओं द्वारा जमा की गयी एक लाख 36 हजार 120 रुपये की राशि कंपनी में जमा नहीं की और वह भी फरार हो गया. कंपनी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किये जाने पर आरोपितों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और गबन की गयी राशि वापस करने से इनकार कर दिया. इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने चारों कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel