पातेपुर. हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह चतुर गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गए एक वृद्ध की की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति डंडे से वृद्ध की पिटाई कर रहा है. वहीं अन्य लोग भी एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से वार कर रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद हरलाेचनपुर थाना की पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है. इस मामले में गंभीर रूप से घायल वृद्ध की सदर अस्पताल में नगर थाना की पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया है. वहीं आरोपित पक्ष के लोगों ने भी पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. इस संबंध में बताया गया कि हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह चतुर गांव में भूमि को लेकर अभय सिंह एवं विजय सिंह के बीच विवाद चल रहा था. इसी दौरान एक पक्ष के विजय सिंह ने बीते शनिवार को विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से हल जोतने गया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. बीच-बचाव को गए रामजी सिंह एवं धर्मनाथ सिंह पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर घायल कर दिया. मारपीट में पीड़ित पक्ष के छह लोग घायल बताए गए है. इस संबंध में थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि मौदह चतुर गांव में हुए मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है