10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों की अनदेखी पर चालकों से वसूला गया 17 लाख रुपये का जुर्माना

यातायात पुलिस इसके लिए लगातार अभियान चलाकर वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल रही है. मार्च महीने में यातायात पुलिस ने विभिन्न नियमों के उलंघन मामले में 781 वाहन चालकों का चालान काटकर कुल 17 लाख 1 हजार 500 रुपये वसूल की है.

हाजीपुर. शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. इसके बावजूद लोग समझने के लिए तैयार नहीं है. यातायात पुलिस इसके लिए लगातार अभियान चलाकर वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल रही है. मार्च महीने में यातायात पुलिस ने विभिन्न नियमों के उलंघन मामले में 781 वाहन चालकों का चालान काटकर कुल 17 लाख 1 हजार 500 रुपये वसूल की है. सभी चालान एचएचडी मशीन से काटा गया. यातायात थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि शहर के गंडक पूल रोड, पासवान चौक एवं रामअशीष चौक के पास नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बीते मार्च महीने में वाहन जांच के दौरान बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले कुल 302 वाहन चालकों से तीन लाख दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. वहीं बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 34 बाइक चालकों से कुल 34 हजार रुपये तथा ओवर लोडिंग, यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले एवं अन्य मामलों में 445 वाहन चालकों से 13 लाख 65 हजार 5 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया. बताया गया कि मुख्य मार्गों पर लगने वाली जाम को लेकर भी यातायात पुलिस विशेष मास्टर प्लान तैयार किया है.

शहर में भी चलाया जाएगा वाहन चेकिंग अभियान

यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर भी वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. शहर में चलने वाली खासकर ई रिक्शा एवं ऑटो चालकों की मनमानी के कारण भी जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. जांच के दौरान कई बार नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा का परिचालन करते देखा जा रहा है. वैसे चालकों का चालान काटकर जुर्माना वसूलने के साथ ही रिक्शा को जब्त भी किया जाएगा. बताया गया कि शहर के विभिन्न गलियों में नाबालिगों द्वारा धड़ल्ले से बाइक चलाया जाता है. जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. नाबालिग द्वारा बाइक चलाते पकड़े जाने पर उसके अभिभावक को 25 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है.

जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान

थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में जाम की समस्या के साथ ही पटना मुजफ्फरपुर मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है. इसके लिए मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पुलिस लाइन के पास से पूर्वी मार्ग पर बड़े एवं छोटे वाहनों को लेन में डिवाइड किया जाएगा. सड़क के पूर्वी लेन से छोटी वाहनों का परिचालन कराया जाएगा. वहीं पश्चमी लेन से बड़े एवं भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन होगा. ओवर टेक करने वाले वाहन चालकों से पुलिस सख्ती के साथ पेश आएगी. ओवर टेक करने या अपनी लेन छोड़ कर अन्य लेन में चलने वाले वाहन चालकों का चालान काट कर जुर्माना वसूला जाएगा. गांधी सेतु या पटना जाम होने पर तत्काल पुलिस लाइन के पास बड़े एवं भारी वाहनों को रोक कर धीरे-धीरे पास कराया जाएगा. इसके लिए पुलिस लाइन के पास पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें