बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर मंदिर में पूजा करने जा रही महिला, उसके पति और भाई के साथ अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर लूटपाट की. यह घटना शनिवार की बतायी गयी है. इस दौरान अपराधियों ने एक पूर्व चौकीदार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायलों को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर गांव निवासी उदय भगत का पुत्र सुनिस कुमार अपनी बहन प्रियंका कुमारी और बहनोई पिंटू कुमार के साथ बाइक से चेचर मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इस दौरान बाजितपुर में पांच बदमाशों ने मारपीट की और प्रियंका कुमारी के गले से सोने का मंगलसूत्र और पिंटू कुमार से उनका पर्स छीन लिया, जिसमें 12 हजार रुपये नकद थे. बदमाशों ने पिंटू कुमार के गले से सोने की चेन और सुनिस कुमार का एक मोबाइल फोन भी छीन लिया और फरार हो गयं. वहीं, इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय पूर्व चौकीदार रौशन पासवान को भी अपराधियों ने मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

