राजापाकर. बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में सडक पर गाड़ी साइड करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हरबे हथियार लाठी डंडे के साथ दर्जनों लोगों ने मिलकर हमला कर दिया. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर पंचायत में तिमोहनी के पास गाड़ी साइड करने को लेकर वर्चस्व को लेकर दो पक्ष में जमकर तू तू- मैं मैं हुआ. जिसमें एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर दर्जनों लोगों को फोन पर बुलाकर लाठी डंडे से हमला कर दिया. हमलावरों ने बैकुंठपुर पंचायत के सरपंच अमरेंद्र कुमार शंकर के घर पर जमकर पथराव किया तथा गांव के अन्य घरों में भी घुसकर वहां मौजूद महिला पुरुष के साथ मारपीट किया. जिसको लेकर अमरेंद्र कुमार शंकर ने बताया कि राजापाकर थाने को घटना की सूचन दिया गया. लेकिन पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई, तब जाकर एसपी को घटना की सूचना दी गई. एसपी के निर्देश पर राजापाकर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक हमलावर घटनास्थल से फरार हो चुके थे. घटना में पाच लोग घायल हुए. घायलों को राजापाकर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज किया. घटना को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वही मामले को लेकर आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक सतीश कुमार वर्मा ने सभी पांचों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है