सहदेई बुजुर्ग. सहदेई थाना क्षेत्र की चकजमाल पंचायत स्थित शेखोपुर पंचमुंडा चौक पर गेहूं काटने के दौरान बुधवार को करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक 55 वर्षीय योगेंद्र सिंह उर्फ योगी सिंह शेखाेपुर गांव के रहने वाले बताये गये हैं. वहीं गंभीर रूप से जख्मी उसके पुत्र 32 वर्षीय अमीरचंद कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार बुधवार को शेखोपुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह उर्फ योगी सिंह अपने पुत्र अमीरचंद कुमार के साथ मशीन से खेत में फसल काट रहे थे. इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आकर दोनों झुलस गये. मौके पर जुटे आसपास के लोग दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहदेई बुजुर्ग ले गये. वहां डॉक्टर ने योगेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमीरचंद की हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर कर दिया. किसान की मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी मुन्नी देवी और अन्य परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था. योगेंद्र सिंह के तीन पुत्र हैं. एक पुत्र दिव्यांग है और दो पुत्र बाहर काम करते हैं. घायल अमीरचंद हाल ही में घर लौटा था और खेती में पिता का हाथ बंटा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर सहदेई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

