वैशाली. सीएचसी में अब मरीजों को आंखों की जांच की विशेष और आधुनिक सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. केंद्र पर उच्च तकनीकी उपकरणों के माध्यम से आंखों की सटीक जांच की जा रही है. जांच के दौरान यदि किसी मरीज को चश्मे की जरूरत होती है, तो उसे नि:शुल्क चश्मा भी दिया जा रहा है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीमा सरोज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आंखों की समस्याएं आम होती हैं, लेकिन समय पर जांच और उपचार न मिलने से ये समस्याएं गंभीर रूप ले लेती हैं. ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क आंख जांच की सुविधा से लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि जांच के लिए उच्च तकनीकी मशीनें लगायी गयी हैं, ताकि मरीजों को सही रिपोर्ट मिल सके. साथ ही, आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मुफ्त चश्मा भी दिया जा रहा है. इस पहल से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. स्वास्थ्य प्रबंधक महिमा ने लोगों से अपील की है कि वे समय पर अपनी आंखों की जांच करवाएं और इस सुविधा का लाभ उठाएं. केंद्र पर डॉ राहुल कुमार और सुधांशु किशोर नियमित रूप से मरीजों की आंखों की जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

