20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राघोपुर दियारा में हो रहा गंगा नदी से कटाव

प्रखंड के चक सिंगार पंचायत के लंका टोला में कटाव का निरीक्षण बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण लालगंज अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को किया.

बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण विभाग के पदाधिकारियों के साथ बीडीओ ने किया इलाके का निरीक्षण राघोपुर. प्रखंड के चक सिंगार पंचायत के लंका टोला में कटाव का निरीक्षण बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण लालगंज अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से अविलंब कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गंगा नदी में तेजी से हो रहे कटाव के कारण सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा नदी में विलीन हो गयी. भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी गंगा की गोद में समा गया. बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि सहायक अभियंता अरुण कुमार के साथ प्रखंड चक सिंगार पंचायत के लंका टोला के सामने गंगा नदी में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं सुनायी. अरुण कुमार ने बताया कि कटाव को लेकर स्थानीय लोगों की समस्या सुनी गई है. इन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ किलोमीटर के इलाके में गंगा नदी में कटाव तेजी से हो रहा है. निरीक्षण के पश्चात इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी जाएगी. वरीय अधिकारी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार आवश्यक कार्य की जायेगी. मालूम हो कि बीते सोमवार को कटाव सहित अन्य छह सूत्री मांग को लेकर युवक क्रांतिकारी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में बिंदा मार्केट शिवनगर से दर्जनों युवाओं के साथ मार्च निकाला था प्रखंड के विभिन्न गांव होते हुए युवा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे और मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी मांग पत्र सौंपा था. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने युवाओं को भरोसा दिलाया था कि इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel