लालगंज. लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन लालगंज के भट्ठी पोखर चौक से लेकर पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए वैशाली बस स्टैंड तक अभियान चला. हालांकि, इस दौरान जेसीबी नहीं होने के कारण तोड़फोड़ कम हुई. अभियान के दौरान सभी अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई कि शुक्रवार तक स्वयं अतिक्रमित भूमि खाली करें, अन्यथा नगर परिषद बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाएगा. इस दौरान ना किसी को समय दिया जाएगा और ना ही किसी को छोड़ा जाएगा. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि सोमवार से बड़े पैमाने पर उन घरों के छज्जों को भी तोड़ा जाएगा, जो नगर परिषद या सरकारी जमीन के दायरे में आते हैं. इस मौके पर नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार, प्रधान लिपिक रवि प्रकाश सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

