हाजीपुर. शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर हाजीपुर में पिछले एक सप्ताह से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को नगर परिषद और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के व्यस्ततम इलाकों में अभियान चलाया.
अभियान के तहत गांधी चौक से त्रिमूर्ति चौक तथा त्रिमूर्ति चौक से रामाशीष चौक तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान कुल 25 सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. अभियान के क्रम में नगर परिषद द्वारा पहले से सड़क किनारे लगाए गए निर्धारित बैरिकेडिंग क्षेत्र की विशेष रूप से जांच की गई.दी गयी जगह पर करें व्यवसाय
इस संबंध में डीपीओ मुनेश कुमार ने बताया कि बैरिकेडिंग के अंदर जिन ठेला-खोमचा और फुटपाथ दुकानदारों को जगह दी गई है, उन्हें उसी दायरे में व्यापार करने की अनुमति है. इसके बावजूद कई विक्रेता बैरिकेडिंग के बाहर सड़क पर ठेला और खोमचा लगाकर आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे थे.ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नगर परिषद की टीम ने मौके पर ही अतिक्रमण हटवाया और नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही संबंधित विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि वे भविष्य में बैरिकेडिंग के बाहर अतिक्रमण करते पाए गए तो उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शहर की व्यवस्था बनाएं रखने में सहयोग की अपील
सिटी मैनेजर सूर्य प्रकाश ने दुकानदारों को समझाया कि वे शहर की व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण शहर में अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम नागरिकों, स्कूली बच्चों, मरीजों और आपात सेवाओं को परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण न करें और न ही ऐसे अतिक्रमण को बढ़ावा दें. अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

