पातेपुर. पातेपुर अंचल के रामौली गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बिहार सरकार की गैरमजरुआ भूमि से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. जानकारी के अनुसार करीब आठ-नौ लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था. इस संबंध में कुछ ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमण की शिकायत की थी. मामले की सुनवाई अंचलाधिकारी प्रभात कुमार की कोर्ट में हुई, जहां अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने का आदेश पारित किया गया था. लेकिन, आदेश के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने भूमि खाली नहीं की. इसके बाद अंचलाधिकारी ने जिला मुख्यालय से पुलिस बल की मांग की. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. पातेपुर थानाध्यक्ष और दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त राजस्व अधिकारी सुरेंद्र पासवान की देखरेख में सरकारी भूमि को खाली कराया गया. अभियान के दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई. बाद में पुलिस की सख्ती से माहौल नियंत्रित किया गया और भूमि को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

