10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. राघोपुर की नौ पंचायतों में बिजली आपूर्ति रोकी गयी, 80 स्कूल बंद

राघोपुर प्रखंड के लगभग सभी गांवों में बुधवार को बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, प्रखंड के मुख्य सड़क सहित ग्रामीण सड़क पर पानी भर गया है

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड के लगभग सभी गांवों में बुधवार को बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. प्रखंड के मुख्य सड़क सहित ग्रामीण सड़क पर पानी भर गया है. लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. सिक्स लेन पुल जाने वाली सड़क पर कमर भर पानी होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. सरकार जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के स्तर पर पर्याप्त मात्रा में सभी गांव में नाव की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. वहीं, सामुदायिक किचन भी शुरू नहीं किया गया है. पिछले कई दिनों से बाढ़ के पानी में फंसे बाढ़ पीड़ित स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान स्थानीय विधायक सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से मदद की आस लगाए बैठे हुए हैं, हालांकि कई दिन बीतने के बाद भी जनप्रतिनिधि बाढ़ पीड़ितों की सुध नहीं ले रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी है. प्रखंड के कृषि भवन मोहनपुर परिसर में बाढ़ का पानी भर गया.

विद्यालयों में पठन-पाठन बंद

राघोपुर प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित 80 विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. बीडीओ सह बीइओ आनंद प्रकाश ने बताया कि यूएचएस चक सिंगार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चक सिंगार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जुड़ावनपुर बरारी, यूएच एस पहाड़पुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रुस्तमपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलिकपुर, यूएचएस वीरपुर, पृथ्वी सिंह हाई स्कूल जहांगीरपुर, उत्क्रमित विद्यालय जाफराबाद टोक, एनपीएस राघोपुर डोम टोली, जीपीएस पुरुषोत्तमपुर, जीएमएस राघोपुर बालक, यूएम एस जुड़ावनपुर करारी बिंद टोला, एनपीएस सरायपुर यादव टोला, एनपीएस रुस्तमपुर चाई टोला,जीए एस सर्फाबाद, एनपीएस सोनेलाल राय के निकट दक्षिण टोला राघोपुर, यूएमएस वीरपुर एससी, जीएमएस रामपुर करारी बरारी, एनपीएस चक सिंगार उत्तर हरिजन, जीपीएस जुड़ावनपुर, यूएम एस हजपुरा, एनपीएस जुड़ावनपुर करारी खररीया टोला, एनपीएस वीरपुर अलीपुर टोला, एनपीएस रहरिया टोला राघोपुर,यूएम एस पुरुषोत्तमपुर, एनपीएस धोबी टोला मुस्लिम, यूएम एस जुड़ावनपुर बलुआ टोक, एनपीएस पुरुषोत्तमपुर एसटी सहित 80 विद्यालय बाढ़ से प्रभावित हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया है.

जलस्तर घटने के बाद होगी बिजली आपूर्ति

राघोपुर प्रखंड में बाढ़ के कारण 9 पंचायत में बिजली की आपूर्ति विभाग के द्वारा बंद कर दी गई है. यह जानकारी कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार ने दी. इन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण प्रखंड के बीरपुर में पांच ट्रांसफार्मर, राघोपुर पूर्वी एवं पश्चिम में 19 ट्रांसफार्मर, चक सिंगार में पांच ट्रांसफार्मर, पहाड़पुर पूर्वी पश्चिमी में आठ ट्रांसफार्मर, जुड़ावनपुर में सात ट्रांसफार्मर, जाफराबाद में 15 ट्रांसफार्मर, बहरामपुर में 17 ट्रांसफार्मर एवं जहांगीरपुर में छह ट्रांसफार्मर बिजली आपूर्ति बंद की गई है. इन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से गांव घिरा हुआ है. ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल वार्ड के पानी में रहने के कारण बिजली की आपूर्ति नहीं जाएगी. इन्होंने कहा कि पानी का जलस्तर घटने के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू की जाएगी.

रुस्तमपुर से बीरपुर मुख्य सड़क पर कई जगह पानी

रुस्तमपुर से बीरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर कई जगह तीन से चार फीट पानी होने के कारण लोगों का मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो चुका है. पानी भरने के कारण दो पहिया तीन पहिया वाहन को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लोगों का एकमात्र सहारा ट्रैक्टर बचा है.

नाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से बाढ़ पीड़ित नाराज

राघोपुर प्रखंड के सभी गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. पिछले कई दिनों से चक सिंगर समेत कई गांव बाढ़ प्रभावित है. इसके बाद भी अंचल के स्तर से पर्याप्त नाव की व्यवस्था किसी गांव में नहीं कराई गई है. जिसके कारण बाढ़ पीड़ितों में काफी नाराजगी है. लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिसके कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने में परेशानी होती है.

पशु को लेकर ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे लोग

राघोपुर प्रखंड के निचले स्थान पर बसे लोग अपने बच्चे परिवार और पशु को लेकर ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. बाढ़ पीड़ित को स्वयं की खाने एवं पशु चारा की चिंता सता रही है. लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बाढ़ के पानी से घिरा होने के कारण घर का सामग्री भी खत्म हो गया है. सरकार के स्तर से सामुदायिक किचन भी शुरू नहीं कराई गई है.

जुड़ावनपुर बरारी में पानी में डूबने से भैंस की मौत

प्रखंड के जुड़ावनपुर बरारी गांव वार्ड नंबर पांच में बाढ़ के पानी में डूबने से एक भैंस की मौत बुधवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार भैंस खुलकर बाढ़ के पानी में चली गई, जिसके कारण डूबने से मौत हो गई. स्थानीय उपेंद्र राय के पुत्र विनोद राय का भैंस की पानी में डूबने से मौत हो गई. मौत के बाद किसान का रोते-रोते बुरा हाल है. विनोद राय ने बताया कि बाढ़ के पानी में डूबने से भैंस की मौत हो गई.

हाजीपुर सदर प्रखंड के कई गावों में रिंग टूटने से घुसा पानी

हाजीपुर. प्रखंड के इस्माइलपुर गांव के निचले इलाके में रिंग टूट जाने से दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण गांव के वार्ड संख्या 12,13 एवं अन्य हिस्से में बाढ़ की पानी आ गयी है. गदाई सराय पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लोगों की घरों में पानी घुसा हुआ है. जिससे पशुपालक बांध पर अपने मवेशी के साथ डेरा डाले हुए है. जलस्तर बढ़ने से आसपास के तीन गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाता है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई लोग लोग बांध पर रह कर जीवनयापन कर रहे है. मौके पर प्रो नितिन कुमार, राहुल मिश्रा, निर्भय कुमार, पंकज कुमार, इस्माईपुर पैक्स अध्यक्ष विनोद तिवारी, वार्ड राहुल तिवारी एवं अन्य लोग बाढ़ के पानी का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel