20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. हाथ-पांव धोने गए वृद्ध की नून नदी में डूबने से मौत

बलिगांव थाना क्षेत्र के बलनाथपुर कुड़िया गांव निवासी 81 वर्षीय सत्यनारायण राय के रूप में हुई पहचान

पातेपुर . बलिगांव थाना क्षेत्र के बलनाथपुर कुड़िया गांव स्थित नून नदी में हाथ पांव धोने के लिए गये वृद्ध की पांव फिसलने के कारण नदी के पानी में डूब कर मौत हो गई. घटना से गांव में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है.

पांच फिसलने से हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के बलनाथपुर कुड़िया गांव निवासी 81 वर्षीय सत्यनारायण राय गांव स्थित नून नदी में सोमवार को हाथ पांव धोने के लिए गये थे. इसी क्रम में उनका पांव फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चले गए जिससे डूब कर उनकी मौत हो गई. नदी किनारे उपस्थित लोगों के द्वारा वृद्ध को डूबता देख शोर मचाया गया. शोर की आवाज सुनकर नदी किनारे भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने नदी में छलांग लगा कर वृद्ध को बचाने का हर संभव प्रयास किया, परंतु देर होने के कारण वृद्ध की मौत हो गई थी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया एवं घटित घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष राम निवास कुमार ने बताया कि अब तक मृतक के परिजनोें की ओर से इस घटना को लेकर आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel