14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ किया पुतला दहन

26 मासूम पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के विरोध में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया

हाजीपुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए 26 मासूम पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के विरोध में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुरुवार को शहर के सुभाष चौक पर अंबेडकर विकास मंच और अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ललन राम ने कहा हमारी माटी ने अमन भाईचारा प्रेम का संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध को हमें दिया है. जलियांवाला बाग हत्या कांड को अंजाम देने वाले जनरल डायर को उसके घर में घुसकर सजा देने वाले वीर शहीद उधम सिंह भी इसी धरती पर जन्म लिए है. अंबेडकर विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर कुमुद ने देश के रहनुमाई करने वाले प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आतंकवादियों को जवाब देने की मांग की है. कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति धर्म नहीं होती है. यह मानवता से पड़े है. मानव हित में पूरी दुनिया से आतंकवाद का खात्मा आवश्यक है.इस दौरान राहुल कुमार, उदय कुमार, सुनील पासवान, उपेंद्र राम, अनिल मल्लिक, अमरजीत बासफोर, राम कुमार राम, अजय राम, रतन कुमार, सचिन कुमार, सुनील भगत, शिवजी पासवान,आदि ने घटना की घोर निंदा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel