22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. हमारी घोषण का ही परिणाम है कि सेविकाओं, टोला सेवकों, विकास मित्रों व रसोइयों का मानदेय हुआ दुगना : तेजस्वी

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर बाजार में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री क्षेत्र से प्रत्याशी और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया

बिदुपुर. राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर बाजार में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री क्षेत्र से प्रत्याशी और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. तेजस्वी ने चकौसन एवं चकसिकंदर में सहायक चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन किया. बिदुपुर में तेजस्वी हेलीकाप्टर से पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से ही तीनों जगह पहुंचे.

विधायक नहीं, मुख्यमंत्री चुनेंगे बिदुपुर व राघोपुर के लोग

बिदुपुर बाजार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि राघोपुर और बिदुपुर की जनता विधायक नहीं, बल्कि इस बार मुख्यमंत्री चुन रही है. जोश और उत्साह से आप लोगों ने मुझे चिंता मुक्त बना दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने जा रही है. बिहार के जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार में एक आदमी को सरकारी नौकरी दी जायेगी. माई-बहन योजना पर चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज आंगनबाड़ी सेविका, रसोइया, टोला सेवक, विकास मित्र आदि सबका मानदेय दुगुना हो गया, यह हमलोगों की घोषणा का ही परिणाम है.

एनडीए हमारे विजन की करता है चोरी

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास कोई विजन नहीं है. वे लोग विजन की चोरी करते है, तभी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन ग्यारह सौ रुपया प्रतिमाह हो गया. हमलोगों ने हमेशा काम किया है. हर पंचायत में हमारा काम दिखता है. हमलोग दूसरे को तंग और तबाह नहीं करते हैं, वे ही लोग हैं, जो अपने विरोधियों को हमेशा तरह-तरह के हथकंडों से डराते हैं, वे लोग डराने वाले और दूसरों को कष्ट पहुंचाने वाले लोग हैं.

राघोपुर-बिदुपुर ने पिता जैसा ही प्यार मुझे भी दिया

तेजस्वी ने कहा कि बिदुपुर और राघोपुर के लोग ने हमारे पिता लालू प्रसाद को भरपूर प्यार दिया और मुझे भी कम नहीं दिया. पिछले चुनाव में 45 हजार वोटों से जिताया. क्योंकि यहां का एक-एक बच्चा, एक-एक लोग तेजस्वी यादव बनकर काम करते हैं. आपके जोश से यह लगता है कि हमें दूसरे क्षेत्र में प्रचार करने के लिए आप लोगों ने इजाजत दे दिया है और यहां का काम आपने अपने हाथ में ले लिया है.

इससे पूर्व इन्होंने बिदुपुर बाजार में संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. उन्हों हेलीकाप्टर से बिदुपुर पहुंचे और बिदुपुर कार्यालय के बाद सड़क मार्ग से चल कर चकौसन एवं चकसिकंदर सहायक कार्यालय का उद्घाटन किया और फिर सड़क मार्ग से पटना लौट गए. इस मौके पर महनार के राजद उम्मीदवार इंजीनियर रबिन्द्र सिंह, हाजीपुर के राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया, वरिष्ठ राजद नेता पंछी लाल राय, संजय पटेल, नागेंद्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन सिंह, युवा नेता उत्पल यादव, इंजीनियर सुनील कुमार, जिलाध्यक्ष बैधनाथ चन्द्रवंशी, पप्पू कुशवाहा, सरोज कुमार निराला, राज किशोर यादव, अशोक पासवान, राज कुमार, राज नारायण, राकेश रमन चौबे, तारकेश्वर पंडित, कन्हैया लाल सिंह, अशर्फी राय, बबलू झा, बलराम गिरी, प्रमोद यादव ,अजय यादव, शत्रुध्न प्रसाद राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel