हाजीपुर. रामनवमी को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी फील्ड में सक्रिय रहे. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्राओं के लिए डीजे और शस्त्रों का सत्यापन समय पर पूरा कर लिया जाए. इसके साथ ही, शोभायात्रा के मार्गों का भी गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है. यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बिना लाइसेंस के कोई भी शोभायात्रा न निकाली जाये.
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए शोभायात्रा के मार्गों पर स्थित ऊंची इमारतों की सूची तैयार की जा रही है और इन इमारतों पर अभी से ही ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है. इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने बॉन्ड डाउन, सीसीए 3 और सीसीए 12 के तहत अब तक की गयी कार्रवाई की समीक्षा भी की. उन्होंने बताया कि सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा रही है. प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को समय पर अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचने और पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था बनाये रखने में जिला स्तर, अनुमंडल स्तर और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के व्यस्त रहने के कारण अपना पंचायत, अपना प्रशासन्र कार्यक्रम को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. यह कार्यक्रम अब छह अप्रैल के बाद फिर से शुरू होगा. प्रशासन का पूरा ध्यान वर्तमान में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर केंद्रित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

