लालगंज. लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग पर मलंग चौक से 200 मीटर उत्तर कांटी मोड़ के पास बुधवार दोपहर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरा चालक भाग निकला. बताया जाता है कि फकुली की ओर से आ रहे मुर्गी दाना लदे ट्रक को लालगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक खाली ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि भारी आवाज के साथ ट्रक सड़क किनारे नाले की ओर फिसल गया और सेमल के पेड़ से टकराकर रुक गया. घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घायल चालक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुर्द बखरा गांव निवासी बुटन पासवान के पुत्र रंजन कुमार (35) के रूप में हुई है. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. हादसे के बाद दूसरे ट्रक का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा ने बताया कि अभी तक किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया है, जिससे मामला दर्ज किया जा सके. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है