महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव के एक ट्रक चालक की यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार मिर्जानगर निवासी और बसपा के जिलाध्यक्ष बालेंद्र दास के चचेरे बहनोई 45 वर्षीय नरेश दास ट्रक चलाकर अपना जीवनयापन करते थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल से चाय पत्ती लेकर हैदराबाद जा रहे थे. इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार की रात इलाहाबाद हाईवे पर दो ट्रकों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें उनकी मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक का पैतृक गांव लक्ष्मीपुर में था. ससुराल में अपना साला नहीं होने के कारण मिर्जानगर गांव में ही रहते थे. ट्रक चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वही मिर्जानगर तथा लक्ष्मीपुर दोनों गांव में मातम छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

