हाजीपुर. एक सितंबर तक प्राप्त सभी दावों एवं आपत्तियों का 25 सितंबर तक निष्पादन कर लिया जायेगा. इसके बाद 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने निर्वाचन तैयारी की विस्तृत समीक्षा के दौरान कहीं. डीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की भी विस्तृत समीक्षा, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं कोषांगों के नोडल वरीय पदाधिकारी के साथ की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 16 कोषांग गठित किये गये हैं. सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय स्थल सुनिश्चित कर आवंटित कर्मियों के सहयोग से कार्य प्रारंभ करने को कहा गया. इस दौरान डीएम चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व समय पर पूरा करना होगा तथा नियमित रूप से प्रतिवेदन उपलब्ध कराना होगा. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि 25 प्रतिशत मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. इसी प्रकार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को कम से कम 10 प्रतिशत बूथों का फील्ड विजिट कर फर्नीचर, शौचालय, पेयजल, बिजली, रैंप, हेल्प डेस्क, साइनेज आदि की एक सौ प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करें. शहरी क्षेत्रों में कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर बूथों की सुविधाओं की गारंटी सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया. महिला कर्मियों की तैनाती और युवा मतदाताओं पर विशेष बल : डीएम ने उन बूथों की पहचान करने का निर्देश दिया जहां महिला कर्मियों की तैनाती की जा सके. साथ ही उपलब्ध डेटाबेस के अनुरूप महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा. मतदाता जागरूकता के लिए इन्होंने स्वीप प्लान बनाने पर विशेष बल दिया. डीपीओ, आइसीडीएस को निर्देश दिया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान व्यवस्थित ढंग से चलाया जाए ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया जा सके. इन्होंने महाविद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर युवा एवं नए मतदाताओं को जोड़ने की बात कही. साथ ही महिला मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हेतु विशेष पहल करने और महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की अपेक्षित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया समयबद्ध पारदर्शी एवं विश्वसनीय तरीके से संपन्न कराएं. इन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मतदाता सूची की शुद्धता, मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की उपलब्धता और मतदाता जागरूकता ही निष्पक्ष एवं सफल चुनाव की आधारशिला है. उपरोक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में सभी आठ विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी व सभी गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

