हाजीपुर. आइसीडीएस की योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा के दौरान डीएम यशपाल मीणा ने राघोपुर सीडीपीओ के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. बाल विकास परियोजना के विरुद्ध यह कार्रवाई राघोपुर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत आवेदनों की इंट्री बहुत कम पाये जाने पर की गयी है. डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षात्मक बैठक में यह आदेश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

