27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बकरीद को लेकर डीएम ने शहर में किया फ्लैग मार्च

बकरीद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है, पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम वर्षा सिंह ने शहर में फ्लैग मार्च किया, इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे

हाजीपुर. बकरीद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम वर्षा सिंह ने हाजीपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

इस दौरान डीएम ने जामा मस्जिद सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कई संवेदनशील स्थानों का दौरान करने के दौरान पुलिस पदाधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट के प्रतिनियुक्ति को लेकर पदाधिकारियों से जानकारी ली और साथ में उपस्थित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया. इस दौरान इनके साथ उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, एएसपी प्रेम सागर, डीपीआरओ नीरज, एसडीएम सदर रामबाबू बैठा, एसडीपीओ ओम प्रकाश, ओएसडी विशाल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

लालगंज में सीओ और थानाध्यक्ष ने किया फ्लैग मार्च

बकरीद के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को लालगंज थाना परिसर से अंचलाधिकारी स्मृति सहनी एवं थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च का उद्देश्य पर्व के दौरान शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करना था. फ्लैग मार्च लालगंज थाना परिसर से शुरू होकर गांधी चौक, भट्टी पोखर चौक, बेदौली चौक, कमालपुर, बायपास रोड, महाराणा प्रताप चौक, तीनपुलवा चौक, पकड़ी रोड, रेपुरा चौक, ब्लाक रोड होते हुए मस्जिद चौक तक पहुंचा और पुनः थाना परिसर में आकर संपन्न हो गया. इस दौरान पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रही. फ्लैग मार्च के माध्यम से आम नागरिकों को यह संदेश भी दिया गया कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना सीधे थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर देने की अपील की गई है, ताकि पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके.

लालगंज अंचलाधिकारी स्मृति साहनी ने बताया कि बकरीद पर्व शनिवार को मनाया जाएगा और इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सभी प्रमुख मस्जिदों के समीप मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे से थाना क्षेत्र की लगभग 20 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी, जिसके उपरांत बकरीद पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान बड़ी मस्जिद, सलाहपुर मस्जिद, चकिया चाकशाले मस्जिद, पोझिया मस्जिद सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel