9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन : डीडीसी

शनिवार को डीडीसी ने डाॅ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, दिग्घी का निरीक्षण किया

हाजीपुर. शनिवार को डीडीसी ने डाॅ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, दिग्घी का निरीक्षण किया. डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने विद्यालय में संचालित सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को छात्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी कुंदन कुमार ने छात्रों के लिए उपलब्ध कराई गयी सुविधा यथा सुरक्षा, भोजन, पानी, साफ- सफाई, रसोई घर, शौचालय, बिजली, आदि उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और कार्यरत कर्मियों से जानकारी ली. साथ ही दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्तापूर्ण तरीके से उपलब्ध कराने को कहा. वही चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और स्वच्छता व्यवस्था की भी समीक्षा हुई. संचालक व सुविधा सामान्य रूप से संतोषजनक पाई गयी, हालांकि कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता जताई गयी है. डीडीसी ने विद्यालय प्रशासन व जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छात्रों को और बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये. निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण सामग्री और भोजन व्यवस्था की स्थिति की जांच की गयी तथा शिक्षकों को नियमित उपस्थिति बनाए रखने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया गया है. इन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे छात्रहित से जुड़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखें. इन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें. निरीक्षण के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel