हाजीपुर. रामनवमी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शनिवार को डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा ने हाजीपुर, महनार और महुआ अनुमंडलों के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसडीएम, एसडीपीओ सहित कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने आमजन से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. वहीं डीएम-एसपी ने शनिवार को ज्वाइंट ब्रीफिंग भी की.
डीएम ने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. वहीं, एसपी ने चेतावनी दी कि उपद्रव, विवाद या किसी तरह की अवांछनीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसपी ने बताया कि जिले में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. कई जगहों पर डीजे जब्त किये गये हैं और शांति बनाये रखने के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है. डीएम ने कहा कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. रामनवमी को लेकर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गयी है और पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी हुई है. ऊंची इमारतों से ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. ज्वाइंट ब्रीफिंग में एडीएम विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, एडीएम (आपदा) अरुण कुमार सिंह, एडीएम (विभागीय जांच) मो एहसान अहमद, डीपीआरओ नीरज, सभी अनुमंडलों के एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.अफवाहों पर न दें ध्यान, प्रशासन को दें सूचना
शनिवार को डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग भी की डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे निर्धारित समय पर चिन्हित स्थानों पर पहुंचें और सतर्क रहकर गश्त जारी रखें. इससे पहले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हम ऐसा दिन देखना चाहते हैं जब त्योहारों के अवसर पर मजिस्ट्रेट या फोर्स की जरूरत न पड़े. यह आम लोगों के सहयोग से ही संभव है. प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की गयी, जिनमें स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद कर सहयोग मांगा गया. सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं को रोकने के लिए निगरानी और नियंत्रण की व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाये रखें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है