19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जागरूकता लाकर एड्स जैसी बीमारी को किया जा सकता है नियंत्रित : प्राचार्य

बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तहत आयोजित कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एड्स, स्वास्थ्य, सफाई आदि के संबंध में जागरूक किया गया. महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, जैसे वॉल-पेंटिंग, रेड-रन, रेड-रिबन, क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने की. प्राचार्य ने बताया कि रेड रिबन क्लब के माध्यम से फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं के सहर्ष सहभागिता से एड्स तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य युवा छात्र-छात्राओं तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए जागरूक करना है. मुख्य कार्यक्रम अधिकारी प्रो नीलय ने बताया कि डॉ शिवांगी सक्सेना एवं प्रो निशा के देखरेख में वॉल- पेंटिंग कंपटीशन ऑर्गेनाइज किया गया. सुबह में प्रो निशांत, प्रो अनिरुद्ध शांडिल्य, प्रो पंकज कुमार, प्रो प्रियम एवं प्रो प्रिया कुमारी के निर्देशन में रेड रन का आयोजन किया गया. बताया कि प्रो दानिश अब्बास, प्रो अजीत दास एवं प्रो प्रियंका झा के देखरेख में रेड रिबन क्विज का आयोजन किया गया. अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में ब्रेकिंग द साइलेंस: एचआईवी स्टिग्मा एंड डिस्क्रिमिनेशन विषय पर बीटेक कर रहे रेड रिबन क्लब के प्रतिनिधि प्रार्थना एवं अमृतांशु बच्चन के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य एवं एड्स से संबंधित विषय पर जानकारी दी गयी. प्रो इरफानुल हक ने बताया कि क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर कुमकुम त्रिपाठी एवं प्रो कुमार विमल के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत बियोंड द स्टिग्मा विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया. लोगों को असुरक्षित यौन संबंध, इंजेक्शन शेयरिंग, रेजर शेयरिंग, बिना जांच किया ब्लड शेयरिंग तथा साफ सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने की अपील की गयी. बताया गया कि जागरूकता लाकर एड्स जैसी जानलेवा बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है. प्रो मुकेश कुमार, प्रो विवेक कुमार, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो कुमार अभिनव, प्रो रजनी, प्रो निशा, प्रो प्रियम एवं कार्यालय सहायक बैजू कुमार यादव, पंकज कुमार सुमन, संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel