13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सात माह से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान

लालगंज नगर परिषद के वार्ड-नौ के मैदा टोली का मामला, बीमारी फैलने का डर

लालगंज. नगर परिषद के वार्ड-9 स्थित मैदा टोली में नाले का गंदा पानी बीते सात महीनों से सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. करीब 30 मीटर लंबे हिस्से में सड़क के दोनों ओर गंदा पानी जमा रहने से क्षेत्र में लगातार दुर्गंध फैल रही है. इससे वायरस जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है और नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्थानीय लोग रमेश कुमार, राजेश कुमार, प्रेम शंकर, उदय शंकर प्रसाद, जय शंकर प्रसाद और गरीबनाथ साह सहित कई निवासियों ने बताया कि स्थिति इतनी खराब है कि मजबूरी में लोग सड़क पर ईंट और बोल्डर रखकर किसी तरह आवागमन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि “घर यहीं है, आना-जाना तो पड़ेगा ही, लेकिन हालात ऐसे हैं कि जीना मुश्किल हो गया है. हम नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.” लोगों ने डीएम से जल्द कार्रवाई कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है.

इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रेम कुमार ने कहा कि नाले के निकास में अवरोध के कारण पानी सड़क पर बह रहा है. समस्या के समाधान के लिए योजना स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू कराकर स्थिति को सामान्य किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel