पातेपुर. प्रखंड क्षेत्र के बकाढ़ गांव में पिछले तीन-चार दिनों से फैले डायरिया के प्रकोप में अब आंशिक सुधार देखने को मिला है. हालांकि कुछ नये वार्डों में बीमारी का फैलाव जारी है. अब तक 39 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनका इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है. बीमारी की रोकथाम के लिए सिविल सर्जन के निर्देश पर हाजीपुर से महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. माहेश्वरी सिंह महेश मेडिकल टीम के साथ प्रभावित इलाकों में पहुंचे. टीम में हेल्थ प्रबंधक संजीव कुमार लाल, लेखापाल निशिकांत, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर चंचल माली, एएनएम कुमारी अर्चना, स्मृता कुमारी, इमरजेंसी टेक्नीशियन कैलाश कुमार, लैब टेक्नीशियन अमित कुमार और अभिषेक कुमार शामिल थे. ये लोग प्रभावित मरीजों को स्लाइन, जिंक टैबलेट, ओआरएस और अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. आशा कार्यकर्ता मंजू कुमारी और मीना देवी भी सहयोग कर रही हैं. मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे चिकित्सक ने पांच स्थानों से पानी का सैंपल लिया है, ताकि यह जांचा जा सके कि बीमारी का कारण दूषित पानी तो नहीं. साथ ही नौ मरीजों का स्टूल सैंपल लेकर पीएमसीएच भेजा गया है. पानी का सैंपल हाजीपुर जल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है. वहीं पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार ने बताया कि दवा की कोई कमी नहीं है और डायरिया नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं. मंगलवार को मेडिकल टीम ने पांच नए मरीजों का इलाज भी किया. प्रभावित स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मियों ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

