बिदुपुर. प्रखंड के चकमसूद स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार एक मामले की जांच में पहुंचे. घंटों छात्रों और शिक्षकों से बात की फिर ग्रामीणों से भी बात की और चले गये. मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापिका और एक सहायक शिक्षक में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर मारपीट और झड़प के अलावा दोनों ओर से खूब पत्राचार हुआ था. कई बार पुलिस भी बुलाई गई थी. इसी क्रम में तीन सितंबर को स्कूल में जमकर मारपीट हुई थी बाद में शिक्षकों द्वारा रसोइया के साथ मिलकर हेडमास्टर वीणा देवी पर बिदुपुर थाने में गंभीर आरोप लगाकर विभाग को लिखा गया, जिसके शोकॉज का सही जवाब नहीं देने के कारण वीणा देवी सस्पेंड हो गई. मामले की जांच को लेकर गुरुवार को डीइओ जांच के लिए पहुंचे. इस मामले में डीइओ ने कहा कि सभी शिक्षकों ने मिलकर आवेदन दिया था. सभी से अलग-अलग बात की गयी. इसके अलावा लगभग सभी बिंदुओं पर जांच की गई है. ग्रामीणों की मांग जायज है शीघ्र करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

