9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मेडिकल इक्विपमेंट की खरीदारी का लिया गया निर्णय

बसंता जहानाबाद पंचायत के आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में जन आरोग्य समिति तथा ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता मुखिया गणेश राय ने की

लालगंज. प्रखंड की बसंता जहानाबाद पंचायत के आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में जन आरोग्य समिति तथा ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया गणेश राय ने की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है, विषय पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अर्चना कुमारी एवं एएनएम पल्लवी कुमारी ने बताया कि हीमोग्लोबिन जांच हेतु उपयोग में लाया जाने वाला एचबी मीटर कार्य नहीं कर रहा है, जिस कारण गर्भवती महिलाओं एवं अन्य लोगों की जांच नहीं हो रही है. इसके साथ ही बीपी मशीन की बैटरी और शुगर स्टिक की जरूरत है. इसके अलावा बिजली की रिपेयरिंग करवाना अनिवार्य है. जिस पर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीएचओ अपने स्तर से सूचीबद्ध सामग्री की खरीद, एक सप्ताह के अंदर करके सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाए. इसके अलावा स्वच्छता एवं पोषण समिति की मद से वार्ड संख्या- 14 के आंगनबाड़ी केंद्र पर एक टेबल और चार कुर्सी खरीद कर उपलब्ध करवा दिया जाए, ताकि स्वास्थ्य कार्य करने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं लाभार्थी को कोई परेशानी नहीं हो. इस अवसर पर मुखिया गणेश ने सभी लोगों को कहा कि आप अपना काम सही तरीके से कीजिये, हम आपके साथ है. किसी तरह की परेशानी हो तो अवश्य सूचित करें. वहीं पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को कार्य में गुणवत्ता लाने हेतु कुछ सुझाव दिया. जैसे टीकारण हेतु बनने वाली ड्यू लिस्ट को सही तरीके से बनाया जाए एवं कॉम्प्रिहेंसिव ड्यू लिस्ट को भी हर हाल में बनाना सुनिश्चित करें. ताकि सभी कैटेगेरी के लाभार्थियों को सेवा देना सुनिश्चित किया जा सके. इस अवसर पर पंचायत के सभी आशा कार्यकर्ता, संबंधित शिक्षक तथा वार्ड सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel