भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के अड्डा चौक स्थित ओवरब्रिज के पास आम के बगीचे में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ की डाल से लटका मिला. मृत युवक की पहचान रामपुर असुरार गांव निवासी कमलेश कुमार के 24 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची भगवानपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं, परिजनों व ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को फंदे से झूलते देखा. इसकी सूचना मिलते ही वहां परिजन व सैकड़ों ग्रामीण जुट गये. घटना की सूचना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष भी पहुंचे. इस दौरान मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे. पुलिस ने जैसे ही शव को पेड़ से उतारने के बाद पोस्टमाटमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, वैसे ही लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच-22 पर रखकर टायर जलाकर दोनों लेन को जाम कर दिया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर जाम हटाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
एक माह पहले ही खोली थी दुकान
मृतक के पिता कमलेश भगत ने बताया कि सौरव ने करीब एक माह पूर्व ही अड्डा चौक स्थित ओवरब्रिज के समीप इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोली थी. रविवार की देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उन्होंने सौरव से फोन पर बात की थी. उसने काम की वजह से देर से आने की बात कही थी. देर रात जब दुबारा फोन किया गया, तो घंटी बजती रही, पर कॉल नहीं उठा. सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला, जबकि बाइक दुकान के पास खड़ी थी और चाबी बाइक में लगी हुई थी. सौरव का मोबाइल फोन दुकान के अंदर बंद था और दुकान का शटर लॉक था. उन्होंने आरोप लगाया कि सौरव की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया.क्या कहती है पुलिस
एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि शव पेड़ की डाल से लटका मिला है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है