13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पोखर में डूबे दो बच्चों का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बाजितपुर गदियाही चंवर स्थित पोखर में डूबे थे किशोर, मोटर पंप चालू करने के लिए शिवम पोखर से पानी लाने गया था, पैर फिसलने से पोखर के पानी में वह डूब गया, उसे बचाने के क्रम में आदित्य कुमार की डूबने से मौत हो गयी

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बाजितपुर गदियाही चंवर स्थित पोखर में डूब दो किशोराें का शव बुधवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. दोनों का शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों की पहचान बाजितपुर वार्ड नंबर तीन के निवासी शिक्षक मोहन राय के 13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और इब्राहिमपुर वार्ड नंबर तीन के निवासी सुरेंद्र राय के 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया.

मंगलवार की शाम करीब चार बजे मोटर पंप चालू करने के लिए शिवम पोखर से पानी लाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से पोखर के पानी में डूब गया था. उसे बचाने के क्रम में सुरेंद्र राय के 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की डूबने से मौत हो गयी. बीते मंगलवार को स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ ने पोखर में उनकी काफी तलाश की थी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका था. बुधवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार और सीओ अनुराधा कुमारी की मौजूदगी में एसडीआरएफ ने दुबारा सर्च अभियान शुरू किया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाल गया.

परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

सुरेंद्र राय के पुत्र आदित्य कुमार और शिक्षक मोहन राय के पुत्र शिवम कुमार के डूबने से मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दो बच्चों की मौत से होली का उत्सव मातम में बदल गया. आदित्य ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. आदित्य तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था. उसकी मां की बीमारी से मौत हो गयी थी. आदित्य का लालन पालन नानी और मौसी करती थी. उसके पिता सुरेंद्र राय गुवाहाटी में मजदूरी करते हैं जबकि शिवम दो भाइयों में छोटा था उसके पिता मोहन राय रोसरा में सरकारी स्कूल में शिक्षक है. शिवम देसरी के निजी विद्यालय में पढ़ता था. इस घटना पर विधायक प्रतिमा कुमारी, पासी समाज के महेश चौधरी, सहदेई के जिला पार्षद उपेंद्र राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, राजद प्रवक्ता मदन राय, कांग्रेस प्रदेश महासचिव विजय राय आदि ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel