लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र के कोवा मोहब्बतपुर गांव स्थित एक फैक्टरी के बॉयलर का पानी सटे हुए खेतों में बह जाने से कई किसानों की फसल बर्बाद हो गयी. रामनगर गांव निवासी राजदेव सिंह के दो बीघा खेत में लगी प्याज की फसल सूख गयी, जबकि अन्य किसानों के टमाटर और गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ. किसानों ने आरोप है कि इससे उन्हें करीब पांच लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. इस घटना से आक्रोशित किसानों ने रविवार की दोपहर फैक्ट्री के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी. इसके बाद अन्य किसान भी विरोध में शामिल हो गए और मुआवजा दो, फैक्ट्री बंद करो के नारे लगाने लगे. स्थिति बिगड़ती देख फैक्ट्री प्रबंधन ने लालगंज थाना और डायल 112 पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाकर फैक्ट्री का गेट खुलवाया. इसके बाद दो किसान पुलिस के साथ फैक्ट्री के अंदर गये और मैनेजर से बातचीत की, जहां प्रबंधन ने दो दिनों के भीतर मुआवजा देने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद किसान शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया, जिसके बाद फैक्ट्री का संचालन फिर से शुरू हो सका. इस संबंध में किसान राजदेव सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के संचालन से किसानों को लगातार नुकसान हो रहा है और इस बार क्षति अधिक हुई है. उन्होंने उर्वरा भूमि पर फैक्ट्री की स्थापना को लेकर सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है