9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गंडक किनारे निकला घड़ियाल, लोगों ने नदी में छोड़ा

प्रखंड क्षेत्र के गदाई सराय इलाके के उत्तरी अकीलाबाद मठ के निकट रविवार की दोपहर गंडक नदी के किनारे घड़ियाल देखा गया

हाजीपुर. प्रखंड क्षेत्र के गदाई सराय इलाके के उत्तरी अकीलाबाद मठ के निकट रविवार की दोपहर गंडक नदी के किनारे घड़ियाल देखा गया. स्थानीय बच्चे मठ के किनारे खेल रहे थे, इसी बीच गंडक नदी से उछल कर एक घड़ियाल नदी किनारे सूखे जगह में आ गया. उक्त स्थान पर खेल रहे बच्चो की नजर घड़ियाल पर जैसे ही पड़ी वो चिल्लाने लगे. बच्चों के चीखने की आवाज से स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गयी, जिसके बाद मौके पर उपस्थित कुछ युवकों ने घड़ियाल के मुंह को जंजीर से एवं पूछ को रस्सी से बांध दिया. उक्त स्थान पर उपस्थित बच्चे उसके साथ निडर होकर खेलते रहे. बताया जा रहा कि स्थानीय लोगों को वन विभाग का संपर्क नंबर नहीं होने के कारण कुछ घंटों तक संबंधित किसी कर्मी का इंतजार कर रहे थे. कुछ घंटा बीत जाने के बाद लोग एक नाव को ले आए और घड़ियाल को उसमें रख कर गंडक नदी के बीच में ले जाकर जाकर छोड़ दिया है. स्थानीय लोग राहुल मिश्रा बताते है कि इस तरह की घटना से लोगो में डर हो गया है. अधिकतर लोगों का बथान नदी किनारे बना हुआ है और जो नदी में जाकर मवेशी के लिए चारा लाते है. बथान में चापाकल नहीं होने के कारण मवेशी को नदी में ही स्नान करते है. ये सब दृश्य देखने के बाद स्थानीय लोग डरे सहमे हुए है. बताया जा रहा है कि बच्चो ने दो घड़ियाल को देखा था लेकिन नदी किनारे एक आया और एक नदी में ही रह गया है. मौके पर उपस्थित लोगों ने घड़ियाल के साथ खूब सेल्फी लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel