हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर हेमती गांव के बगीचे में शनिवार की शाम पुलिस व अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल दोनों कुख्यात 22 मार्च को राजापाकर थाना क्षेत्र में एनआरआइ युवक की हत्या में भी शामिल थे. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्टल, दो कट्टा, जिंदा कारतूस, खोखा, एक बाइक व एक मोबाइल बरामद किया है. फरार बदमाशों की भी पहचान कर ली गयी है. इस मामले में बिदुपुर थाना में चार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह जानकारी प्रभारी एसपी अबु जफर ने दी.
मृतक की मां ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
प्रभारी एसपी ने बताया कि बीते शुक्रवार को राजापाकर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग के अलीपुर मानसीपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने अमेरिका में इंजीनियर महिसौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव निवासी आनंद शंकर उर्फ राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की मां के बयान पर राजापाकर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गयी, जिसमें डीआइयू भी शामिल थी. शनिवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बदमाश बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर हेमती गांव में छिपे हैं. पुलिस का कहना है कि वहां पहुंचते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी सुशील और विशाल के पैर में गोली लगी, जबकि बाइक सवार दो बदमाश मौके से भाग निकले. मुठभेड़ के बाद घायल बदमाशों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर फरार दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. फरार बदमाशों की पहचान प्रिंस और विपिन के रूप में की गयी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस कर रही छापेमारी
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही देर रात एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल तथा सदर अस्पताल से साक्ष्य एकत्र किये. पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी करायी. देर रात प्रभारी एसपी, सदर एसडीपीओ व महुआ एसडीपीओ ने भी सदर अस्पताल पहुंच कर घायल बदमाशों से पूछताछ की. इस दौरान बिदुपुर थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष के साथ दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान फरार दो अन्य बदमाशों जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.गिरफ्तार बदमाशों का है लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाश सुशील कुमार लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या एवं मारपीट के मामले में बिदुपुर, नगर थाना, सहदेई एवं राजापाकर थाना की पुलिस का वांछित है. उसके विरुद्ध गंगाब्रिज थाने में लूट का एक, बिदुपुर थाने में लूट एवं छिनतई के 11, सदर थाने में पांच, राजापाकर थाने में पांच, औद्योगिक थाने में तीन, नगर थाने में दो, देसरी में एक तथा सारण के सोनपुर थाने में दो समेत 38 मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है. वहीं, विशाल उर्फ फुदन भी नगर थाना तथा राजापाकर थाना की पुलिस के लिए तीन कांडों में वांछित था. उसके विरुद्ध नगर थाना में लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के तीन, गंगाब्रिज में एक, भगवानपुर थाना में एक, जंदाहा थाना में एक, राघोपुर थाना में एक समेत कुल आठ मामले दर्ज पाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है