हाजीपुर. जिले में अपराध नियंत्रण एवं बेहतर पुलिसिंग को लेकर शुक्रवार को एसपी ललित मोहन शर्मा ने बरांटी थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न पंजियों का निरीक्षण करने के साथ ही थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में नियमित गश्ती बढ़ाने तथा शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई करें. थाना का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि थाना में दर्ज सभी लंबित मामलों में फरार चल रहे आरोपितों को गिरफ्तार करें. फरार वारंटी एवं कुर्की मामले के निष्पादन में तेजी लाए तथा रात्रि गश्ती में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर अपराधियों पर पैनी नजर रखे. एसपी ने जेल से छुटे बदमाशों को थाना बुलाकर नियमित क्रीमिनल परेड कराने का निर्देश दिया. बताया गया कि एसपी ने थाना में बने महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की तथा डेस्क में तैनात पुलिस पदाधिकारी को शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं के साथ मित्रवत व्यवहार कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

