16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. एफसीआइ गोदाम की मरम्मत में अनियमितता का आरोप लगाकर मजदूरों ने किया हंगामा

मजदूरों ने बताया कि घटिया निर्माण कार्य का विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है

वैशाली

. वैशाली प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एफसीआइ गोदाम की मरम्मत में अनियमितता बरतने का आरोप लगाकर मजदूरों ने हंगामा किया और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की है. मजदूरों ने आरोप लगाया है कि गोदाम की सीढ़ी, फर्श सहित अन्य निर्माण कराया जाना है. गोदाम के डैमेज फर्श एवं सीढ़ी को पूरी तरह तोड़ कर नया निर्माण करना था, लेकिन संवेदक ने बिना तोड़े ऊपर से ही घटिया ईंट, बालू, सीमेंट से कार्य कराया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि संवेदक को सही कार्य करने के लिए लगातार बोला जा रहा है, मगर वे सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं. इस दौरान मजदूरों ने बताया कि घटिया निर्माण कार्य का विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है. मौके पर हंगामा देख प्रखंड गोदाम प्रबंधक ध्रुव कुमार ने कार्य स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया. गोदाम प्रबंधक ने बताया कि घटिया ईंट से निर्माण किया जा रहा है. कार्य सही नहीं करने पर एनओसी नहीं दी जायेगी. घटिया निर्माण को लेकर वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel