हाजीपुर. भाकपा माले, सदर प्रखंड लीडिंग टीम की बैठक में 10 अप्रैल को कृषि योग्य भूमि के अधिग्रहण पर रोक, दाखिल खारिज व परिमार्जन में जारी रिश्वतखोरी पर रोक और भूमि सर्वे पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष किसान महासभा के प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी निभाने और 11 अप्रैल को बरांटी थाना के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सदर प्रखंड के बहुआरा में शनिवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता लीडिंग टीम के संयोजक रामनिवास प्रसाद यादव ने की. बैठक में पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, ज्वाला कुमार, सरपंच गोपाल पासवान, रामनाथ सिंह, हरिनारायण सिंह, श्याम नारायण सिंह, विजय कुमार यादव, शिवचंद्र सिंह आदि शामिल थे. बैठक में जिला सचिव विश्वेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे बिहार में दाखिल खारिज और परिमार्जन के नाम पर भारी रिश्वतखोरी चल रही है. परिमार्जन की जरूरत क्यों पड़ी, राजस्व कर्मियों की गलती के कारण यह समस्या सामने आयी. राजस्वकर्मी खुद से इसका सुधार करें. आजादी के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में जितना केवाला हुआ हुआ है, पुराने खतियान, नये खतियान, रजिस्टर टू को पोर्टल पर ऑनलाइन डाला जाये, ताकि नकल निकालने के नाम पर रिश्वतखोरी बंद हो. जो गरीब जहां बसे हैं, उस जमीन का कागज उन्हें दिया जाये, इसके बाद जमीन का सर्वे हो. फिलहाल भूमि सर्वे पर रोक लगायी जाये. बरांटी थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा जन प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को अपमानित किया जाता है. थाना जाने पर बैठने के लिए कुर्सियां नहीं दी जाती. अनेक तरह के माफियाओं के साथ थानाध्यक्ष की सांठगांठ का आरोप लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

