11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur election news. त्रिस्तरीय एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधि तथा कर्मी संघ ने तेजस्वी को दिया समर्थन

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया एवं वैशाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इंजीनियर संजीव सिंह को समर्थन दिया

हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में शनिवार को त्रिस्तरीय एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधि तथा कर्मी संघ का बैठक हुई. बैठक में पंचायत समिति उप प्रमुख संघ अध्यक्ष जयमाला कुमारी पासवान, पंच सरपंच संघ अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, मुखिया महासंघ अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, वार्ड संघ प्रदेश अध्यक्ष गणेश चौधरी ने संयुक्त रूप से यह समर्थन की घोषणा की.

बैठक में बताया गया कि जिला के चार विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों के समर्थन की घोषणा की गयी, जिसमें राघोपुर से महागठबंधन प्रत्याशी तेजस्वी प्रसाद यादव, लालगंज से महागठबंधन प्रत्याशी शिवानी शुक्ला, हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया एवं वैशाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इंजीनियर संजीव सिंह को अपना समर्थन दिया है.

hajipur election

जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान की अपील

सभी त्रिस्तरीय एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित पूर्व एवं वर्तमान प्रतिनिधि से अपील की गयी कि जाति-धर्म व पार्टी से ऊपर उठकर उक्त उम्मीदवारों को अपना मत देना सुनिश्चित करेंगे. जिससे ये प्रत्याशी निर्वाचित होकर ग्राम कचहरी पंचायत वार्ड प्रखंड और जिला में ग्रामीण क्षेत्र के जनमानस के लिए उत्कृष्ट एवं अच्छा कार्य कर पाएंगे.

बैठक में बताया गया कि पूर्व दिनों में लिए गए निर्णय अनुसार जो पंचायत हित का बात करेगा, वही बिहार पर राज करेगा तथा वर्ष 2006 से अब तक पंच, सरपंच, उप सरपंच, मुखिया, वार्ड, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप प्रमुख, प्रमुख तथा जिला परिषद सदस्य, उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद अध्यक्ष के हित में जिसने सड़क से सदन तक मांग पत्रों के समर्थन में सहयोग और सक्रियता दिखाई है, वैसे नेता किसी दल संगठन के हो हम सभी भी उनके साथ नजर आयेंगे. बैठक में जिला पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष इंजीनियर प्रेम कुमार, उपाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार, निषाद प्रवक्ता दिलीप पासवान, महासचिव श्याम भगत, नवनीत कुमार तिवारी, विजय पासवान शाहिद का एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel